Igloo in Yangla: पीर पंजाल पर्वतमाला के नीचे बर्फ का घर दिलाएगा सुकून का अहसास

अगर आप हिमालय में पीर पंजाल पर्वतमाला के नीचे बर्फ के घर (इग्लू) में ठहराव के शौकीन हैं तो दालंग स्थित यांगला विलेज की ओर आ जाइए। अटल टनल रोहतांग से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह बर्फ का घर आपकी यात्रा को और यादगार बना देगा। बर्फ से ढके पीर पंजाल पहाड़ के नीचे चंद्रा नदी के पास बनाए खुबसूरत इग्लू पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हैं। इसमें परिस्थतियों के अनुसार अभी भी रात्रि में तापमान शून्य से 17 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया जा रहा है। इग्लू में साफ स्वच्छ वातावरण ठहराव को आनंदमय बनाएगा। इग्लू संचालकों की ओर से वेज, नॉनवेज फूड की सुविधाएं तो मिलेंगी, स्कीइंग, ट्यूब स्लाइडिंग और तीरंदाजी का भी लुत्फ ले सकेंगे। कड़क ठंड के बीच कैंप फायर के साथ डीजे की भी व्यवस्था है। एक फरवरी से यह इग्लू तैयार हुआ है अब इसमें बुकिंग आना शुरू है, कुछ पर्यटक इसमें रात्रि ठहराव भी कर चुके हैं।अटल टनल रोहतांग के नाॅर्थ पोर्टल से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर यांगला में तीन युवाओं ने पर्यटकों के लिए दो इग्लू बनाए हैं, जिसमें छह लोगों के ठहराव की व्यवस्था है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 17, 2025, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Igloo in Yangla: पीर पंजाल पर्वतमाला के नीचे बर्फ का घर दिलाएगा सुकून का अहसास #CityStates #Shimla #IglooRohtang #SubahSamachar