दिल दहला देने वाली घटना: ग्रेटर नोएडा में जहर खाकर पति-पत्नी ने दी जान, कमरे में बेहोश मिले तीन मासूम
ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक थर्ड क्षेत्र के ग्राम सादुल्लापुर में एक बेहद ही दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 28 जनवरी की रात पारिवारिक कारणों से कथित तौर पर जहर खाकर एक पति-पत्नी ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना का सबसे मार्मिक पहलू यह है कि उनके तीन मासूम बच्चे भी बेहोशी की हालत में मिले, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रवण पुत्र अमरनाथ पाल और उनकी पत्नी नीलम, जो मूल रूप से प्रयागराज के असरवाल कला, थाना एयरपोर्ट के निवासी थे और वर्तमान में ग्राम सादुल्लापुर, थाना ईकोटेक तृतीय में रह रहे थे, ने किन्हीं पारिवारिक कारणों से देर रात जहर का सेवन कर लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना में तीन बच्चे वैष्णवी (10 वर्ष), वैभव (8 वर्ष) और लाडो (4 वर्ष) भी गंभीर रूप से प्रभावित हुए और बेहोश पाए गए। तीनों बच्चों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है और वर्तमान में वे उपचाराधीन हैं। राहत की बात यह है कि डॉक्टरों के अनुसार, तीनों बच्चे अब खतरे से बाहर हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 11:17 IST
दिल दहला देने वाली घटना: ग्रेटर नोएडा में जहर खाकर पति-पत्नी ने दी जान, कमरे में बेहोश मिले तीन मासूम #CityStates #Noida #GreaterNoidaNews #GreaterNoidaHusbandWifeSuicide #VillageSadullapurIncident #GreaterNoidaCrime #SubahSamachar
