UP: दो बेटों संग देर रात तक देखा गोल्डी ने फोन, सुबह फंदे से लटकी मिली; यूट्यूब हिस्ट्री से हुआ एक बड़ा खुलासा
बरेली में सिंचाई विभाग में तैनात जेई प्रदीप तोमर की पत्नी गोल्डी (40) ने आत्महत्या कर ली। उनका शव घर में दुपट्टे से लटका मिला। मरने से पहले उन्होंने देर रात तक मोबाइल फोन चलाया था। परिजनों के अनुसार, गोल्डी ने यूट्यूब पर पहले फंदा लगाने का तरीका सीखा, जो सर्च हिस्ट्री में दिख रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 20:52 IST
UP: दो बेटों संग देर रात तक देखा गोल्डी ने फोन, सुबह फंदे से लटकी मिली; यूट्यूब हिस्ट्री से हुआ एक बड़ा खुलासा #CityStates #Shahjahanpur #UpPolice #Suicide #Youtube #SubahSamachar