Haryana Accident: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को उड़ाया, युवक की मौत, चालक-परिचालक फरार

दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर मंगलवार दोपहर बाद डूमरखा टी-प्वाइंट के पास सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बस चालक व परिचालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार जींद की ओर से यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट बस नरवाना की तरफ आ रही थी। इसी दौरान काब्रच्छा गांव निवासी 23 वर्षीय अनिल और उसका 22 वर्षीय चाचा रवि बाइक पर सवार होकर नरवाना जा रहे थे। जैसे ही वे बिजली बोर्ड के पास डूमरखा टी-प्वाइंट पर नेशनल हाईवे पर पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहा अनिल बस के नीचे आ गया और कुछ दूरी तक घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे रवि टक्कर से उछलकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक भी बस के नीचे फंसकर काफी दूरी तक घसीटती चली गई। बस में सवार यात्री भी घबराकर दूसरी बसों में सवार होकर नरवाना की ओर रवाना हो गए। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक अनिल व घायल रवि को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद रवि की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई अग्रोहा रेफर कर दिया गया। घायल रवि की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात प्राइवेट बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस और बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना नरवाना थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की ओर घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया गया है वहीं बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल रवि की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 16:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana Accident: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को उड़ाया, युवक की मौत, चालक-परिचालक फरार #CityStates #Jind #Chandigarh-haryana #Haryana #Accident #BusHitBike #SubahSamachar