Delhi: एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर के लिए आम आदमी पार्टी के बैकअप उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए आप के बैकअप उम्मीदवारों ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार को आशु ठाकुर और जलज कुमार ने अपना पर्चा दाखिल किया। ठाकुर दिल्ली नगर निगम (MCD) में मेयर के लिए और कुमार डिप्टी मेयर के लिए बैकअप उम्मीदवार हैं। इससे पहले सोमवार को मेयर और डिप्टी मेयर के लिए पार्टी के उम्मीदवारों शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल ने अपना नामांकन दाखिल किया था। करावल नगर वार्ड के आमिल मलिक, हरिनगर वार्ड से रमिंदर कौर, सीमापुरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल और जंगपुरा वार्ड से सारिका चौधरी ने भी स्थायी समिति के लिए सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया था। आप ने शुक्रवार को मेयर और डिप्टी मेयर सहित एमसीडी के विभिन्न पदों के लिए छह उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया था, जिसमें ओबेरॉय शीर्ष पद के लिए अपनी पसंद के रूप में उभरे थे। इसकी राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 14:51 IST
Delhi: एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर के लिए आम आदमी पार्टी के बैकअप उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र #CityStates #DelhiNcr #DelhiLatestNews #DelhiCrimeNews #DelhiHindiNews #AamAadmiParty #DelhiBjp #MayorElectionInDelhi #SubahSamachar