पंजाब:राज्यसभा उम्मीदवार राजिंदर गुप्ता ने भरा नामांकन, CM मान रहे साथ, ट्राईडेंट ग्रुप के चेयरमैन हैं गुप्ता

पंजाब से आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार राजिंदर गुप्ता ने नामांकन भर दिया है। उनके नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान, पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा और राज्यसभा छोड़कर मंत्री बने संजीव अरोड़ा भी मौजूद रहे। लुधियाना से संजीव अरोड़ा के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई थी। संजीव अरोड़ा विधानसभा का उपचुनाव लड़ने के बाद अब पंजाब सरकार में उद्योग मंत्री हैं। राजिंदर गुप्ता ट्राईडेंट ग्रुप के अध्यक्ष हैं। आम आदमी पार्टी अब तक पंजाब से चार बड़े कारोबारियों को राज्यसभा भेज चुकीहै। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 13 अक्तूबर है। 24 अक्टूबर को चुनाव होना है और इसी दिन मतगणना भी होगी। आप उम्मीदवार राजिंदर गुप्ता की जीत पक्की मानी जा रही है। वहीं शिरोमणि अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक अपना कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है। मौजूदा सियासी समीकरण देखें तो राजेंद्र गुप्ता की जीत तय मानी जा रही है। बता दें कि पंजाब की कुल 117 विधानसभा सीटों में से विधायक आम आदमी पार्टी के 93,16 कांग्रेस, 3 शिरोमणि अकाली दल और 2 भाजपा के विघायक हैं। एक सीट बसपा और एक विधयाक आजाद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 13:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब:राज्यसभा उम्मीदवार राजिंदर गुप्ता ने भरा नामांकन, CM मान रहे साथ, ट्राईडेंट ग्रुप के चेयरमैन हैं गुप्ता #CityStates #Chandigarh-punjab #RajinderGupta #AapCandidate #RajyaSabhaElections #SubahSamachar