Noida News: आप प्रत्याशी ने डांस करते हुए लहराई पिस्टल, केस

स्वरूप नगर से प्रत्याशी जोगिंदर सिंह के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाईने शस्त्र अधिनियम के तहत अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के स्वरूप नगर से प्रत्याशी जोगिंदर सिंह विवादों में घिर गए हैं। उनका पिस्टल लहराते हुए डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। स्वरूप नगर थाना पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जोगिंदर के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।स्वरूप नगर थाना पुलिस को 29 नवंबर को व्हाट्सएप के जरिए एक वीडियो मिला। इसमें कुछ लोग डांस कर रहे हैं। डांस के दौरान पीले रंग की टीशर्ट पहना व्यक्ति पिस्टल निकालकर हवा में लहराता दिख रहा है। साथ ही, कैमरे की तरफ पिस्टल को तानते हुए नजर आ रहा है। जांच करने पर पिस्टल लहराने वाले व्यक्ति की पहचान जोगिंदर के रूप में हुई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जोगिंदर के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि साक्ष्य मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: आप प्रत्याशी ने डांस करते हुए लहराई पिस्टल, केस #AAPCandidateWavedPistolWhileDancing #Case #SubahSamachar