Delhi News: आप ने शुरू किया चोरी की शिकायत दें अभियान
आप ने शुरू किया चोरी की शिकायत दें अभियाननई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को भाजपा सरकार के खिलाफ चोरी की शिकायत दें अभियान की शुरुआत की। पार्टी के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज और महिला विंग की अध्यक्ष सारिका चौधरी ने आप मुख्यालय से कार्यक्रम का आगाज किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं और 2500 रुपये, फ्री सिलेंडर, दवा और सुविधाओं की चोरी की शिकायतें दर्ज कराईं।सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा ने पहले वोटों की चोरी की और अब दिल्लीवासियों के हक मार रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आठ मार्च से महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने और होली-दीवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन किसी को न पैसा मिला और न सिलेंडर। वहीं उन्होंने तंज कसा कि प्रधानमंत्री तो झूठ बोल नहीं सकते, जरूर सिलेंडर और पैसे आए होंगे, लेकिन रास्ते में चोरी हो गए। भारद्वाज ने यह भी कहा कि मोहल्ला क्लीनिक और डिस्पेंसरी से मुफ्त दवाएं बंद हो गईं, यानी भाजपा सरकार ने जनता की सुविधाएं भी चुरा लीं।उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे दिल्ली में होना था, लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के चलते आज इसे प्रतीकात्मक रूप से ही आयोजित किया गया। आने वाले दिनों में यह आंदोलन पूरे शहर में चलाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:25 IST
Delhi News: आप ने शुरू किया चोरी की शिकायत दें अभियान #AAPHasStartedACampaignToReportTheft #SubahSamachar