विकास परियोजनाओं से आप बौखलाई : भाजपा

नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को कहा कि आप नेता प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर पांच नए सरकारी अस्पतालों का उद्घाटन होने से परेशान हैं। साथ ही, केंद्र सरकार के सहयोग से लगभग 1500 करोड़ रुपये की कई जनहितकारी परियोजनाएं भी शुरू होंगी। दस साल तक केजरीवाल सरकार ने जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रखा। आप सरकार ने अस्पताल निर्माण की घोषणाएं तो कीं लेकिन केवल भवन निर्माण के लिए आंशिक बजट दिया। मेडिकल उपकरण और स्टाफ भर्ती का प्रावधान ही नहीं किया जिससे एक भी अस्पताल पूरी तरह चालू नहीं हो सका। सौरभ भारद्वाज की ओर से मंगोलपुरी के विधायक राजकुमार चौहान पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए सचदेवा ने कहा कि यह बयान हास्यास्पद है। ये बयान सौरभ की दलित विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। झूठा वीडियो चलाकर आरोप लगाना आप पुरानी आदत है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 20:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विकास परियोजनाओं से आप बौखलाई : भाजपा #AAPIsUpsetWithDevelopmentProjects:BJP #SubahSamachar