UP: आप सांसद संजय सिंह बोले, रोजगार और सामाजिक न्याय यात्रा से पूरा यूपी मंथेंगे...SIR चुनावी घोटाला

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) सांसद व पार्टी प्रभारी संजय सिंह रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो यात्रा से पूरा प्रदेश मंथेंगे। अयोध्या से प्रयागराज हुई पदयात्रा इसकी शुरुआत थी। अब यह पदयात्रा पूरे यूपी में आठ चरणों में होगी। पार्टी कार्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में संजय ने कहा कि यात्रा का पहला चरण 25 से 29 दिसंबर तक रामपुर, मुरादाबाद और अमरोहा जिलों में होगा। जो लोग पिछली यात्रा में शामिल नहीं हो पाए, वे इस यात्रा से जुड़ें और मिस कॉल नंबर 75000 40004 पर अपना पंजीकरण कराएं। उन्होंने एसआईआर को देश का सबसे बड़ा चुनावी घोटाला करार दिया। ये भी पढ़ें - एक क्लिक में देखें ध्वजारोहण: रामलला के लिए वस्त्र लेकर पहुंचे पीएम मोदी, नजारा देख साधु-संत हुए भावुक ये भी पढ़ें - राम मंदिर ध्वजारोहण : पीएम मोदी बोले-मानसिक गुलामी ने 'राम' को भी काल्पनिक बताया; पढ़ें पांच बड़ी बातें पार्टी संसद के शीतकालीन सत्र में पार्टी इसे जोरशोर से उठाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी और कई राज्यों में एसआईआर के नाम पर 17 बीएलओ की जान जा चुकी है। 563 लोगों को नोटिस भेजे गए, 181 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नौकरी खत्म कर दी गई। जब चुनाव डेढ़ साल बाद होने हैं तो सरकार को एक ही महीने में पूरा एसआईआर क्यों चाहिए क्या यह चुनाव सुधार है या विपक्ष और वंचित समाज को वोटर लिस्ट से साफ करने की साजिश वोटरों के काटे जा रहे नाम उन्होंने कहा कि एसआईआर में यूपी में लाखों वोटरों के नाम लिस्ट से काटे जा रहे हैं। एक ही विधानसभा में 50-60 हजार वोट काटे जा रहे हैं। यहां तक कि सेवानिवृत्त आईएएस विद्यासागर और उनकी पत्नी का नाम भी काट दिया गया। बिहार में 80 लाख नाम हटाए गए। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त भाजपा सरकार के एजेंडा को पूरा करने में इतनी तेजी दिखा रहे हैं कि सरकारी कर्मचारी आत्महत्या तक करने लगे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आप सांसद संजय सिंह बोले, रोजगार और सामाजिक न्याय यात्रा से पूरा यूपी मंथेंगे...SIR चुनावी घोटाला #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #AapMpSanjaySingh #SubahSamachar