Noida News: जिला पंचायत चुनाव के साथ एसआईआर कराने पर आप ने उठाए सवाल

नई दिल्ली। आप ने गोवा में जिला पंचायत चुनाव के साथ ही एसआईआर प्रक्रिया शुरू करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी की गोवा प्रभारी आतिशी के नेतृत्व में शुक्रवार को आप के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय चुनाव आयोग से मुलाकात कर सवाल उठाए।प्रतिनिधिमंडल में आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता और गोवा अध्यक्ष अमित पालेकर भी शामिल थे। पंकज गुप्ता ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि दोनों प्रक्रियाएं एक साथ चलने से चुनावी तंत्र पर अत्यधिक दबाव पड़ेगा और निगरानी संभव नहीं होगी। आतिशी ने कहा कि 13 दिसंबर को जिला पंचायत चुनाव है। ऐसे में सभी दल चुनावी गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। उन्होंने सवाल किया कि जब गोवा विधानसभा चुनाव फरवरी 2027 में हैं तो एसआईआर में इतनी हड़बड़ी में क्यों कराई जा रही है। यह तीन हफ्ते बाद भी शुरू की जा सकती थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: जिला पंचायत चुनाव के साथ एसआईआर कराने पर आप ने उठाए सवाल #AAPRaisesQuestionsOnHoldingSIRAlongWithDistrictPanchayatElections #SubahSamachar