Sant Kabir Nagar News: आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
सरकार पर पिछड़ों का हक छीनने का लगाया आरोप संतकबीरनगर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर में जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर पिछड़े वर्ग के आरक्षण को खत्म करने की साजिश करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। पार्टी के जिला महासचिव आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाला। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पिछड़ा वर्ग को उनका हक दिलाने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। जिला महासचिव ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव में संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करके, आयोग बनाकर, सर्वे करवा कर आरक्षण लागू करना था, लेकिन भाजपा सरकार ने पिछड़ों का हक छीनने की कोशिश की। पार्टी नेता आबिद अली फिरदौसी ने कहा की आप का साफ तौर पर मानना है कि यह गड़बड़ी जानबूझकर की गई है। इसके लिए जो भी अधिकारी और सरकार के लोग जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होने चाहिए। इस दौरान सौम्येंद्र प्रताप श्रीवास्तव, अखिलेश पांडेय, अंबिका राय, अमरपाल पांडेय, ब्रह्मदेव सिंह, जनार्दन यादव, समसुदजोहा अंसारी, नियाज अहमद, अरविंद यादव, डॉ. जीके सागर आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 23:43 IST
Sant Kabir Nagar News: आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन #AAPWorkersDemonstrated44 #SubahSamachar