Khanna: दिल्ली हाईवे पर भयानक सड़क हादसा, खड़े टिप्पर से टकराया ट्रक; टिप्पर चालक की माैत
खन्ना में शनिवार सुबह करीब 6 बजे दिल्ली हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक खड़े टिप्पर के पीछे टकराया, जिससे ट्रक का ड्राइवर स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया। वहीं टिप्पर चालक की माैत हो गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एक व्यक्ति सतपाल ने कटर की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे में ट्रक का क्लीनर भी घायल हुआ, जो टक्कर के दौरान शीशा तोड़कर बाहर जा गिरा। उसे दोराहा के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सड़क किनारे खड़ा टिप्पर पंचर हुआ था और चालक हाईवे पर ही उसका टायर बदल रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने टिप्पर को टक्कर मार दी। हादसे में टिप्पर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क सुरक्षा फोर्स के अधिकारी ने बताया कि हादसे की वजह टिप्पर चालक की लापरवाही रही। उन्होंने कहा कि टिप्पर चालक को वाहन किसी सुरक्षित जगह पर ले जाकर पंचर लगवाना चाहिए था, लेकिन उसने हाईवे के बीचों-बीच खड़ा कर मरम्मत शुरू कर दी, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 11:39 IST
Khanna: दिल्ली हाईवे पर भयानक सड़क हादसा, खड़े टिप्पर से टकराया ट्रक; टिप्पर चालक की माैत #CityStates #Ludhiana #KhannaAccident #AccidentInKhanna #SubahSamachar
