Rudraprayag: देर रात हुआ हादसा, वाहन सड़क से नीचे खाई में गिरा, घायल ने अस्तपाल पहुंचते ही तोड़ा दम
रुद्रप्रयाग मेंरैंतोली पेट्रोल पंपझिरमौली के बीच देर रात एक वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया। रात भर चले रेस्क्यू अभियान में हादसे में घायल एक व्यक्ति बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी ने बताया है कि रात्रि 12 बजे करीब पुलिस कंट्रोलरूम को सूचना मिली की रैंतोली पेट्रोल पंप के पास एक वाहनसड़क से नीचे खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ के सहयोग से पुलिस बल ने रात में ही रेस्क्यू कार्य शुरूकिया। ये भी पढे़ंMussoorie:बाला हिसार क्षेत्र में बनीं मजारों का बजरंग दल ने किया विरोध, वन विभाग का स्कूल प्रबंधन को नोटिस रात में चले अभियान में नदी में गिरे वाहन से एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में निकालकर 108 की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया है, जहांडाॅक्टरों ने व्यक्ति कोमृत घोषित कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 10:26 IST
Rudraprayag: देर रात हुआ हादसा, वाहन सड़क से नीचे खाई में गिरा, घायल ने अस्तपाल पहुंचते ही तोड़ा दम #CityStates #Dehradun #Rudraprayag #Uttarakhand #Accident #PetrolPump #SubahSamachar
