Bareilly News: कटार घोंपकर भाई की हत्या करने के आरोपी को भेजा गया जेल, होली के दिन बहाया था खून
बरेली के राजेंद्रनगर में होली के दिन सीने में कटार घोंपकर छोटे भाई की हत्या करने के आरोपी अरविंदर सिंह उर्फ बब्बे को प्रेमनगर थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। राजेंद्रनगर निवासी गुरमीत सिंह उर्फ लवी और उनका बड़ा भाई अरविंदर सिंह उर्फ बब्बे शुक्रवार दोपहर दो बजे घर में ही होली खेल रहे थे। दोनों शराब के नशे में थे। गुरमीत की पत्नी बलवीर कौर के मुताबिक नशे में धुत जेठ अरविंदर उन्हें गालियां देने लगे। गुरमीत ने विरोध किया तो अरविंदर ने उसके सीने में कटार घोंप दी थी। यह भी पढ़ें-UP:सांप को पकड़कर गले में डाला, फोटो भी खिंचवाए डसने से युवक की मौत; वीडियो देख रह जाएंगे दंग परिजन गुरमीत को अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया था। बलवीर कौर ने अरविंदर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि आरोपी अरविंदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:45 IST
Bareilly News: कटार घोंपकर भाई की हत्या करने के आरोपी को भेजा गया जेल, होली के दिन बहाया था खून #CityStates #Bareilly #Murder #Crime #Police #SubahSamachar