फरीदाबाद सीसीटीवी: कृषि मंत्रालय में महिला अधिकारी के फ्लैट से गहने और कीमती सामान चोरी
फरीदाबाद में सैनिक कॉलोनी क्षेत्र स्थित गंगा अपार्टमेंट में रहने वाली कृषि मंत्रालय की एक महिला अधिकारी के फ्लैट का ताला तोड़कर चोर गहने और कीमती सामान चुरा ले गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला अधिकारी आर्ची रॉय ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के पटना की रहने वाली हैं और फरीदाबाद में कृषि मंत्रालय में कार्यरत हैं। बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे वह फ्लैट के मुख्य गेट पर ताला लगाकर ड्यूटी पर चली गई थीं, जबकि उनके पति निजी काम से बाहर गए हुए थे। घर के अंदर के कमरों में ताले नहीं लगाए गए थे। दोपहर करीब 12:30 बजे जब पति वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि फ्लैट का मुख्य गेट खुला हुआ था और अंदर कमरों का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियों के कपड़े भी नीचे पड़े हुए थे। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी और महिला अधिकारी को जानकारी दी। सूचना मिलने पर वह भी कार्यालय से घर लौट आईं। जांच में सामने आया कि अलमारी से गहने और कीमती सामान चोरी हो गई है। इसके अलावा उसी सोसाइटी के एक अन्य फ्लैट में रहने वाली सौम्या दास के घर का भी ताला तोड़कर कुछ सामान चोरी किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 17:51 IST
फरीदाबाद सीसीटीवी: कृषि मंत्रालय में महिला अधिकारी के फ्लैट से गहने और कीमती सामान चोरी #SubahSamachar
