Rewari News: लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 70 हजार रुपये बरामद
भिवाड़ी। थाना चौपानकी पुलिस ने जेसीबी खरीदवाने के बहाने 5.70 लाख रुपये लूटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से शेष 70 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। चौपानकी थानाधिकारी नाथूलाल मीणा ने बताया कि 18 जुलाई को तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के निवासी करिंगुला उपेंद्र ने थाना चौपानकी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि शाकिर ने फरवरी-मार्च में उनकी जेसीबी पर चालक के रूप में काम किया था। शाकिर ने उपेंद्र को सस्ते दामों पर जेसीबी दिलवाने का लालच दिया। 17 जुलाई को उपेंद्र तेलंगाना से टपूकड़ा पहुंचे। शाकिर ने उन्हें औद्योगिक क्षेत्र गंधौला में बुलाया और उपेंद्र को सड़क पर इंतजार करने को कहा। इसी बीच कार से दो व्यक्ति उतरे और उपेंद्र का रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में 5.70 लाख रुपये नकद, कपड़े, मोबाइल चार्जर, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज थे। इस मामले में थाना चौपानकी में मामला दर्ज किया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:09 IST
Rewari News: लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 70 हजार रुपये बरामद #AccusedArrestedInRobberyCase #Rs70 #000Recovered #Bhiwadi #Chopanki #Telangana #Mahbubabad #Tapukara #Gandhaula #Crime #Robbery #PoliceAction #Arrest #MoneyFraud #JcbScam #IndustrialAreaCrime #InterstateCrime #LawEnforcement #SubahSamachar