उपलब्धि: एक के बाद एक पास की चार परीक्षाएं, लखनऊ एम्स में सेवाएं देंगी नाहन की काजल

हिमाचल प्रदेश के नाहन की काजल चौधरी ने एक के बाद एक चार बड़े स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अब लखनऊ एम्स में बतौर नर्सिंग ऑफिसर सेवाएं देंगी। इससे पहले उन्होंने मई 2024 में मिलिट्री नर्सिंग लेफ्टिनेंट की परीक्षा पास की, लेकिन उनका सपना एम्स में सेवाएं देने का था। इस बीच उन्होंने ईएसआईसी में नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा पास की। एसजेपीजीआई में भी नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा पास कर ली। 30 मार्च को ज्वाइनिंग है। इसी दौरान उन्होंने एम्स में भी नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा पास कर सभी को चौंका दिया और अपने सपने को साकार करते हुए इस पद पर ज्वाइनिंग भी ले ली है। काजल चौधरी ने बताया कि उनके पिता राकम सिंह निजी क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। माता राज देवी हिमाचल पुलिस में सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें इसके लिए प्रेरणा सेना से सेवानिवृत्त उनके नाना से मिली है और उनके माता-पिता का उन्हें पूरा सहयोग हर क्षेत्र में मिला है। काजल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल नाहन से की। डॉ. वाईएस परमार महाविद्यालय से पढ़ाई की और इस दौरान उनका चयन एम्स नर्सिंग भुवनेश्वर ओडिशा के लिए हुआ। यहां से उन्होंने 4 साल की बीएससी ऑनर्स की पढ़ाई की। उन्होंने बताया कि यदि कोई अपने स्कूल और कॉलेज में करवाई जा रही पढ़ाई को ध्यान से करें और घर में आकर दोहराएं तो प्रतियोगी परीक्षाओं में आसानी होती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 12:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




उपलब्धि: एक के बाद एक पास की चार परीक्षाएं, लखनऊ एम्स में सेवाएं देंगी नाहन की काजल #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Sirmour #KajalNahan #SubahSamachar