Moradabad News: बिना सीसीटीवी कैमरों वाली स्कूल बसों पर होगी कार्रवाई

मुरादाबाद। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिला प्रशासन की ओर से यातायात नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र ने डीआईओएस से बिना सीसीटीवी और निर्धारित मानकों को पूरा न करने वाली स्कूल बसों सूची मांगी, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। यातायात पुलिस की ओर से अगले एक महीने तक वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई से निर्देश दिए गए हैं।एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने एनएच के अधिकारियों से कहा कि बिलारी-चंदौसी मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। साथ ही काशीपुर तिराहा से दलपतपुर मार्ग पर गड्ढों को दुरुस्त कराने के संबंध में भी समीक्षा की गई। एनएच पर अवैध कटों को बंद कराए जाने को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा की। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि 13 अवैध कट बंद कराए गए थे, जिनमें से 05 को पुनः क्षतिग्रस्त/तोड़ने करने का प्रकरण संज्ञान में आया था, इस मामले में संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि चिह्नित ब्लैक स्पॉट की रोड सेफ्टी ऑडिट कराई जाए साथ ही इन चिह्नित ब्लैक स्पॉट्स के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों के मोबाइल नंबर भी प्राप्त कर लिए जाएं, ताकि समन्वय स्थापित करके सड़क दुर्घटना को रोकने में मदद मिल सकें। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: बिना सीसीटीवी कैमरों वाली स्कूल बसों पर होगी कार्रवाई #ActionWillBeTakenAgainstSchoolBusesWithoutCCTVCameras #SubahSamachar