Hamirpur News: भोटा में पकड़े अदाणी समूह के सीमेंट से भरे 25 ट्रक, आरटीओ कर रहे भारोत्तोलन की प्रक्रिया
नगर पंचायत भोटा के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग बाईपास से गुजर रहे अदाणी समूह के सीमेंट से भरे 25 ट्रकों को पूर्व सैनिक ट्रक संचालक संघ बरमाणा के प्रधान ने दलबल सहित भोटा में रोक लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अदाणी समूह गुपचुप तरीके से बाहर से सीमेंट की आपूर्ति करवा रहा है। ये ट्रक राजस्थान से यहां पहुंच रहे हैं। कुछ ट्रक नालागढ़ से आए हैं। मामला तनावपूर्ण होने पर भोटा पुलिस के एएसआई राजेश कुमार दलबल सहित मौके पर पहुंच गए और स्थिति को काबू में किया। बरमाणा भूतपूर्व सैनिक ट्रक यूनियन के प्रधान जगन नाथ शर्मा, राजेश कुमार, सुशील कुमार, कृष्ण लाल, सुखदेव, दलेल सिंह, सियार सिंग, जोगिंद्र सिंह, रशीद मोहम्मद, सुनील कुमार, ज्ञानचंद, सुरजीत सिंह आदि ने इन ट्रकों को रोका। भोटा पुलिस के एएसआई राजेश कुमार ने कहा कि आरटीओ हमीरपुर ने सभी ट्रकों को हमीरपुर बुलाया ताकि इनका भार किया जाए ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके। वहीं, हमीरपुर आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड कुलवीर राणा ने कहा कि ट्रक ओवरलोड हैं और भार करने की प्रक्रिया की जा रही है। भार करने के बाद इन ट्रकों का चालान काटा जाएगा। बता दें कि इससे पूर्व भी भोटा में नालागढ़ से सीमेंट ला रहे छह ट्रकों को पूर्व सैनिक ट्रक यूनियन ने रोका था। इसके बाद पुलिस ने ओवरलोडिंग पर इन वाहन चालकों से जुर्माना वसूला था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 20:51 IST
Hamirpur News: भोटा में पकड़े अदाणी समूह के सीमेंट से भरे 25 ट्रक, आरटीओ कर रहे भारोत्तोलन की प्रक्रिया #CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #Hamirpur #SubahSamachar