Deoria News: एडीजी ने जाम से निजात दिलाने का खींचा खाका
एडीजी ने जाम से निजात दिलाने का खींचा खाकादेवरिया। अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार बृहस्पतिवार को कसया ढाले पर लगने वाले जाम का हाल जानने के लिए पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से बात कर जानकारी ली। ट्रकों के आवागमन के लिए नो इंट्री व्यवस्था लागू करने पर भी विचार विमर्श करने को कहा। एडीजी ने कसया ढाले पर लगने वाले जाम का कारण जाना तो पता चला कि ट्रकों की वजह से ऐसा होता है। बताया गया कि मालगोदाम पर आने वाले ट्रक के कारण ऐसा देखने को मिलता है कि घंटों लोग जाम में फंस जाते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर अभी तक नो इंट्री व्यवस्था अभी तक नहीं लागू हुई है। इसे लागू करने के लिए व्यापारियों से बातचीत कर प्लान तैयार किया जाए। कुछ व्यापारियों ने सुझाव दिया कि नो इंट्री से नुकसान होगा। इसका विकल्प यह है कि चिरैया ढाले से ट्रकों का आवागमन किया जाए। इस मार्ग का सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी से निरीक्षण कर प्लान बनाने के लिए कहा। इसके बाद एडीजी बैतालपुर तेल डिपो पहुंचे। उन्होंने गौरीबाजार एसओ और सीओ से कहा कि किसी भी हाल में सड़क पर वाहन खड़े नहीं होने चाहिए। इसके लिए डिपो प्रबंधन से बात कर कड़ाई से पालन कराया जाए, क्योंकि जाड़े के दिन में खड़े ट्रकों से हादसे की आशंका अधिक रहती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 23:39 IST
Deoria News: एडीजी ने जाम से निजात दिलाने का खींचा खाका #ADGDrewABlueprintToGetRidOfTheJam #SubahSamachar