Kashipur News: कॉर्बेट से सटे काशीपुर में तेंदुआ अलर्ट, चार पकड़े; नौ खुले घूम रहे
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे काशीपुर क्षेत्र में तेंदुओं की बढ़ती आवाजाही ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वन विभाग के अनुसार शहर और आसपास के इलाकों में नौ से अधिक तेंदुए सक्रिय हैं। इसके अलावा अब तक चार को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जा चुका है। लगातार पालतू और लावारिस कुत्तों को शिकार बनाए जाने की घटनाओं के बाद वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और समूह में बाहर निकलने की सलाह दी है। बच्चों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। गोविषाण टीला, चैती मंदिर क्षेत्र, कुंडेश्वरी रोड, साईधाम कॉलोनी, जसपुरखुर्द और मानपुर सहित कई इलाकों में तेंदुओं के दिखने की लगातार सूचनाएं मिल रही हैं। शाम ढलते ही तेंदुओं की गतिविधियां बढ़ जाती हैं, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई क्षेत्रों में लोगों ने बच्चों को अकेले बाहर भेजना बंद कर दिया है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से तेंदुओं को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़े जाने की मांग की है। वन विभाग की टीम ने गोविषाण टीला क्षेत्र के पास पिंजरे लगाकर अब तक चार तेंदुओं को पकड़कर फाटो रेंज के जंगल में छोड़ा है। अन्य तेंदुओं की पकड़ के लिए प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त पिंजरे लगाए गए हैं और गश्त बढ़ा दी गई है। आबादी की ओर बढ़ रहे तेंदुए तराई पश्चिमी वन प्रभाग का यह क्षेत्र कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि सीटीआर में बाघों की संख्या बढ़ने के कारण तेंदुए जंगल से निकलकर शिकार की तलाश में मानव बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं। इसी वजह से इंसान और वन्यजीवों के बीच टकराव की घटनाएं बढ़ रही हैं। लोगों की बात.. गोविषाण टीला द्रोणासागर से लगा हुआ है। यहां पर आए दिन तेंदुए दिखाई देते है, जिससे दहशत बनी रही है। वन विभाग की ओर से पिंजरा लगाया हुआ है। - पंडित विष्णु गोस्वामी, द्रोणासागर - तेंदुआ आए दिन दिखाई देता है। हाल ही में विनायक काॅलोनी में तेंदुआ एक कुत्ते को उठाकर ले गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन दहशत बनी हुई है। - गगन विनायक, शहरवासी - मानपुर क्षेत्र में आए दिन तेंदुए शाम को दिखाई देते हैं। ढेला नदी पास होने की वजह से तेंदुए की आमद रहती है। कई बार तो यहां पर तेंदुआ ने गाय और कुत्तों को अपना निवाला बनाया है। - विनोद कुमार, शहरवासी - कुमाऊं कॉलोनी के आसपास भी तेंदुआ दिख रहा है। इसकी सूचना वन विभाग को दी है। वन विभाग की टीम गश्त करती है लेकिन अभी तक यहां पर तेंदुआ पकड़ा नहीं गया। - बृजपाल सिंह वन विभाग ने गश्ती दल बढ़ा दिए हैं और तेंदुओं की लोकेशन पर नजर रखी जा रही है। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और तेंदुआ दिखने पर सूचना विभाग के अधिकारियों को दे। - देवेंद्र सिंह रजवार, रेंजर, काशीपुर रेंज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 11:32 IST
Kashipur News: कॉर्बेट से सटे काशीपुर में तेंदुआ अलर्ट, चार पकड़े; नौ खुले घूम रहे #CityStates #UdhamSinghNagar #UttarakhandNews #UkNews #KashipurNews #CorbettTigerReserve #Leopards #IncreasingLeopardSightings #Human-wildlifeConflict #LeopardRescue #SubahSamachar
