Pauri News: पौड़ी में न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता

पौड़ी। जिला मुख्यालय के अधिवक्ता संघ ने देहरादून में बार चैंबर निर्माण के लिए अधिवक्ताओं के आंदोलन को जायज बताते हुए समर्थन दिया। संघ भवन में आयोजित बैठक में अधिवक्ताओं ने एक दिन के लिए न्यायिक कार्याें से विरत रहने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं ने पौड़ी जजी परिसर में भी बार चैंबर बनाए जाने की मांग उठाई। पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को जिला जजी परिसर में अधिवक्ताओं ने बैठक कर देहरादून में अधिवक्ता संघ की मांगों को जायज बताया। कहा कि अधिवक्ताओं के लिए चैंबर अनिवार्य रूप से बनाए जाने चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम बल्लभ पंत ने कहा कि पौड़ी में भी अधिवक्ताओं के लिए चैंबर बनाए जाने चाहिए। न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के पास चैंबर की व्यवस्था नहीं, जिससे वे संघ भवन में ही बैठे रहते हैं। चेतावनी दी कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया तो पौड़ी में भी अधिवक्ता आंदोलन करेंगे। इस मौके पर संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र रतूड़ी, दिनेश गैरोला, किशोर कुमार, महेश बलूनी, बिजेंद्र नेगी, मुकेश जुयाल, राजकुमार बत्रा, कैलाश आदि शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: पौड़ी में न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता #AdvocatesAbstainFromJudicialWorkInPauri #SubahSamachar