Delhi: आफताब के नार्को टेस्ट का पुलिस की जांच रिपोर्ट से मिलान, कातिल को सता रही सुरक्षा की चिंता

दक्षिण जिला पुलिस को देश के बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्या मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की नार्को रिपोर्ट का भी पुलिस की जांच रिपोर्ट से मिलान हो गया है। आरोपी आफताब ने नार्को टेस्ट में वहीं कबूल किया है जो उसने जांच रिपोर्ट में बोला है। उसने नार्को टेस्ट के दौरान ये भी कबूल किया है कि वह श्रद्धा से रिश्ते से थक गया था। आए दिन झगड़ा होता था। ऐसे में वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था। उसने ये भी कबूल किया है कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या की। श्रद्धा हत्या मामले में जांच पर नजर रखने वाले दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आफताब की नार्को टेस्ट की रिपोर्ट करीब आठ पेज की है। रोहिणी स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला(एफएसएल) ने तीन दिन पहले दक्षिण जिला पुलिस को ये रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट से पता लगा है कि आरोपी से नार्को टेस्ट के दौरान करीब 20 से 25 सवाल पूछे गए। उसने सभी सवालों का जवाब ठीक से दिया है। किसी भी सवाल का जवाब घुमा फिराकर नहीं दिया है। गौरतलब है कि आरोपी की पॉलिग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट का भी जांच रिपोर्ट से मिलान हो चुका है। आफताब को सताई सुरक्षा की चिंता दूसरी तरफ, आरोपी आफताब इस समय बहुत परेशान है। वह अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उसे लग रहा है कि वह जेल से बाहर निकलेगा तो उसका क्या होगा। आरोपी ने इस तरह की शंका पुलिस के सामने व्यक्त की है। आरोपी पर रोहिणी स्थित एफएसएल से निकलते हुए तलवार से हमला हुआ था। उस समय आरोपी बाल-बाल बच गया था। इस चिंता में आरोपी का आठ किलो वजन कम हो गया है। आरोपी के परिवार ने मुंबई छोड़ी आरोपी आफताब के परिवार ने मुंबई छोड़ दिया है। अब उसका परिवार किसी गुप्त स्थान पर रह रहा है। हालांकि परिवार पुलिस के निरंतर संपर्क में है। इसकी पुष्टि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने की है। परिवार का कहना है कि वे बेवजह की रोकाटोकी और सुरक्षा के लिहाज से मुंबई से अज्ञात स्थान पर गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 22:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: आफताब के नार्को टेस्ट का पुलिस की जांच रिपोर्ट से मिलान, कातिल को सता रही सुरक्षा की चिंता #CityStates #Delhi #DelhiNcr #DelhiAftabNews #DelhiShraddha #DelhiAftab #SubahSamachar