Chamba News: जनजातीय क्षेत्र पांगी की आधा दर्जन पंचायतो में 24 घंटे से ब्लैक आउट
पांगी (चंबा)। जनजातीय क्षेत्र पांगी की आधा दर्जन पंचायतों में 24 घंटे से ब्लैक आउट है। इस कारण जनजातीय क्षेत्र की इन पंचायतों में रहने वाले लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के कारण जहां समूचा क्षेत्र ठंड के आगोश में है, वहीं आधा दर्जन पंचायतों में रहने वाले लोगों को अंधेरे में सर्द रातें बितानी पड़ रही हैं। लोगों ने ठंड से बचने के लिए अपने घरों में हीटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तो रखे हुए हैं, लेकिन बिजली की आपूर्ति नहीं होने से उन उपकरणों का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इसे लेकर लोगों में बोर्ड के प्रति काफी नाराजगी है। घाटी की ग्राम पंचायत मिंधल, रेई, साहली, सेचू, शूण, उडीण और हुडान में बर्फबारी होने के बाद से बिजली गुल हो गई है। यहां रहने वाली 6,000 आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा किलाड़ मुख्यालय सहित अन्य पंचायतों के लोगों को भी बिजली के कट का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है। घाटी के लोगों में सुरेंद्र ठाकुर, अमर चंद, प्रकाश चंद, सुरेश कुमार और प्रताप सिंह ने बताया कि घाटी में अभी सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। ऐसे में बिजली की आपूर्ति गुल होना उनके लिए चिंता बढ़ा रही है। क्योंकि आगामी दिनों में पांगी में भारी बर्फबारी हो सकती है। बोर्ड के अधिशासी अभियंता संतोष शर्मा ने बताया कि बिजली की आपूर्ति को सुचारु रखने के लिए बोर्ड के कर्मचारी दिन रात डटे हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 21:41 IST
Chamba News: जनजातीय क्षेत्र पांगी की आधा दर्जन पंचायतो में 24 घंटे से ब्लैक आउट #Snowfall #PowerCut #PangiNews #SubahSamachar