Dehradun: लंबे समय बाद दून में मिला कोविड का मरीज, क्षय रोग और स्पाइन संबंधित उपचार कराने के लिए था पहुंचा
दून अस्पताल की ओपीडी में उपचार कराने पहुंचे 30 वर्षीय युवक में कोविड की पुष्टि हुई है। मरीज अपना क्षय रोग और स्पाइन संबंधित उपचार कराने के लिए पहुंचा था। उसकी आरटीपीसीआर जांच कराई गई तो कोविड होने की बात सामने आई। इसके चलते उसको भर्ती कर लिया गया है। फिलहाल उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। दरअसल, 30 वर्षीय युवक क्षय रोग और अन्य बीमारियों की वजह से दून अस्पताल की ओपीडी में पहुंचा था। डॉक्टरों ने उसकी आरटीपीसीआर जांच भी कराई। इसमें युवक को कोविड होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद डॉक्टर ने युवक को इमरजेंसी में भेज दिया। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने इसकी पुष्टि की है। दो महिलाएं मलेरिया पॉजिटिव मिली दून अस्पताल में बुखार होने पर पहुंची दो महिलाओं की जांच कराई गई। जांच में उनकी डेंगू रिपोर्ट नेगेटिव तो मलेरिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। दोनों महिलाओं का उपचार शुरू कर दिया गया है। एक महिला की उम्र 70 साल है और दूसरी महिला की उम्र 25 साल है। नोडल डॉ. अंकुर पांडेय ने कहा कि दोनों महिलाओं की हालत सामान्य है। उन्होंने बताया कि अभी तक अभी तक मलेरिया के कुल आठ मामले सामने आ चुके हैं, जबकि डेंगू के 18, इसके अलावा 52 लोगों में चिकनगुनिया की पुष्टि हो चुकी है। ये भी पढ़ेंनई पहल:उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय ने मांगा फीडबैक,छात्रों ने दिए अंक, 382 शिक्षक कसौटी पर फेल अपने आस-पास रखें सफाई, पानी को जमा ना होने दें डॉ. अंकुर पांडेय ने कहा कि मलेरिया गंदे पानी में होता है और डेंगू का मच्छर साफ पानी में। ऐसे में लोगों की जागरुकता उनको बीमारी से बचा सकती है। कहा कि अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए। पानी बिल्कुल भी जमा ना होने दें।I
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 04:14 IST
Dehradun: लंबे समय बाद दून में मिला कोविड का मरीज, क्षय रोग और स्पाइन संबंधित उपचार कराने के लिए था पहुंचा #CityStates #Dehradun #Covid #CovidPatient #CovidInUttarakhand #SubahSamachar