Amroha News: छूट के बाद शहर में मची दारू की लूट

अमरोहा।नई आबकारी नीति लागू होने के बाद लॉटरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी बीच स्टॉक खत्म करने के लिए शराब की दुकानों पर मिल रही छूट ने सुरा प्रेमियों को गदगद कर दिया है। शराब की दुकानों पर सोमवार को 50 फीसदी तक की छूट मिली, तो देसी के शौकीन भी अंग्रेजी की दुकान पर शराब खरीदने के लिए उमड़ गए। इस बीच कोई हाथ में बोतल लिए तो कोई पूरी पेटी लिए नजर आया।उत्तर प्रदेश में कई साल बाद सरकार ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दी है। इससे पहले दुकानों के लिए फीस जमाकर नवीनीकरण किया जाता था, लेकिन अबकी बार इस प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है। इस बार किसी भी दुकान का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। सभी दुकानों का नए तरीके से ई-लॉटरी के जरिए आवंटन होगा। इसको देखते हुए शराब कारोबारियों ने स्टॉक को खत्म करने के लिए छूट देना शुरू कर दिया है। सोमवार को अंग्रेजी शराब की दुकानों पर 50 फीसदी तक की छूट दी गई। सस्ती शराब की जानकारी मिलने पर शहर की शराब की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। रोजाना बोतल खरीदने वाले लोग भी पेटी खरीद कर ले जा रहे हैं। वहीं देसी शराब पीने के शौकीन भी अंग्रेजी शराब की दुकान पर कतार में लगे रहे। शराब की दुकान पर सोमवार को मेले सा नजारा दिखाई दिया। मौके का फायदा उठाते हुए लोगों ने शराब का स्टॉक कर लिया।शुरू हुए ऑनलाइन आवेदनजिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सोमवार 17 फरवरी से शुरू हो गई है। जो 27 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए आवेदक को हैसियत प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, आईटीआर व शपथपत्र के साथ निर्धारित फीस जमाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।नई आबकारी नीति के बाद कम हो जाएंगी जिले में शराब की दुकानेंनई आबकारी नीति आने के बाद जिले में शराब की दुकानों में कमी आ जाएगी। बीयर की अब अलग दुकान नहीं होगी। अंग्रेजी शराब की दुकानों पर ही अब बीयर भी मिल सकेगी। यह दुकानें कंपोजिट दुकानें कहलाएंगी। आबकारी विभाग के अनुसार अभी तक जिले ने शराब की 213 दुकानें थी जिसमें देशी शराब की 123, विदेशी शराब की 46 और बीयर की 44 दुकानें शामिल थीं, लेकिन नई आबकारी नीति लागू होने के बाद दुकानों की संख्या कुल 193 रह जाएगी। जिसमें देशी शराब की 123 व 66 कंपोजिट दुकानें शामिल हैं।गजरौला में भी कम दाम में बिक रही शराबगजरौला। जिले में शराब की दुकानों का नए साल के लिए नवीनीकरण नहीं होने के कारण दुकानदार औने-पौने दाम में बेच रहे हैं।दो मॉडल दुकान में से एक गजरौला व दूसरी अमरोहा में है। कंपोजिट, मॉडल दुकान और देसी शराब की दुकानों में इस समय 24 हजार से अधिक पेटियां हैं। इस बार उपरोक्त दुकानों का नवीनीकरण नहीं होगा। सभी दुकानों को लॉटरी के माध्यम से आवंटित करने के लिए 27 फरवरी तक पंजीकरण किया जाएगा। छह मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी। इसके चलते जिले की 66 कंपोजिट, 121 देसी शराब और दो मॉडल दुकान किसी अन्य पर जा सकती हैं, जबकि दुकानों में इस समय करोड़ों का माल है। दुकानों को जाती देख दुकानदार औने-पौने दाम में शराब की बिक्री कर रहे हैं। आबकारी निरीक्षक आरके सिंह का कहना है कि मौजूदा दुकानदारों को दुकानों का नवीनीकरण नहीं होने के कारण बड़ा भारी नुकसान होगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 02:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: छूट के बाद शहर में मची दारू की लूट #AfterTheDiscount #ThereWasLootingOfLiquorInTheCity #SubahSamachar