Agra: अब जयपुर रूट पर यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत, आगरा फोर्ट-अजमेर समेत कई ट्रेनें निरस्त, यहां देखें सूची

एक तरफ शीतलहर का प्रकोप जारी है, वहीं दूसरी तरफ घने कोहरे के कारण ट्रेनों की चाल बिगड़ी हुई है। नौ जनवरी से आगरा-जयपुर रेलमार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों की मुसीबत बढ़ेगी। जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन व आंशिक निरस्तीकरण किया जाएगा। ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त - 12195 आगरा फोर्ट-अजमेर 20 जनवरी - 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट 20 जनवरी - 12495 बीकानेर-कोलकाता 19 जनवरी - 12496 कोलकाता-बीकानेर 20 जनवरी - 14853 वाराणसी-जोधपुर 9, 11, 16, 18 व 21 जनवरी - 14854 जोधपुर-वाराणसी 9, 12, 16 व 19 जनवरी - 14863 वाराणसी-जोधपुर 10, 13, 17 व 20 जनवरी - 14864 जोधपुर-वाराणसी 8, 10, 15, 17 व 20 जनवरी - 14865 वाराणसी-जोधपुर 12 व 19 जनवरी - 14866 जोधपुर-वाराणसी 11 व 18 जनवरी आंशिक निरस्तीकरण - 04173 मथुरा-जयपुर-बांदीकुई -जयपुर 8 जनवरी से 25 जनवरी - 04174 जयपुर -मथुरा-जयपुर -बांदीकुई 8 जनवरी से 25 जनवरी - 12403 प्रयागराज-बीकानेर मथुरा- बीकानेर 10 जनवरी - 20404 बीकानेर-प्रयागराज बीकानेर-मथुरा 12 जनवरी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 12:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: अब जयपुर रूट पर यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत, आगरा फोर्ट-अजमेर समेत कई ट्रेनें निरस्त, यहां देखें सूची #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraFort-ajmer #Trains #SubahSamachar