UP: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 10 प्रभारी निरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र; यहां देखें पूरी लिस्ट
आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने आगरा कमिश्नरेट में 10 प्रभारी निरीक्षकों और अपराध निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए हैं। इस बदलाव के तहत कई थाना प्रभारी और अपराधिक निरीक्षकों के जिम्मेदारियाँ नई तैनाती के अनुसार बदल गई हैं। इनके बदले गए कार्यक्षेत्र हरीपर्वत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी को थाना सिकंदरा में तैनात किया गया। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा को थाना हरीपर्वत का प्रभारी बनाया गया। इरादतनगर प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह बालियान को अपराध शाखा में स्थानांतरित किया गया। थाना जगदीशपुरा के अपराध निरीक्षक राजकुमार तोमर को थाना इरादतनगर का प्रभारी बनाया गया। थाना पिढ़ौरा के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार को थाना नाई की मंडी भेजा गया। थाना नाई की मंडी के प्रभारी निरीक्षक को थाना बसई जगनेर का प्रभारी बनाया गया। साइबर क्राइम विवेचना सेल से उत्तम चंद पटेल को थाना लोहा मंडी का प्रभारी बनाया गया। बृजेश कुमार गौतम को थाना पिढ़ौरा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। थाना बसई जगनेर के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को अपराध शाखा में भेजा गया। थाना नाई की मंडी के अपराध निरीक्षक सुबोध कुमार को थाना जगदीशपुरा का अपराध निरीक्षक बनाया गया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस बदलाव का उद्देश्य थाना संचालन और अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 15:07 IST
UP: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 10 प्रभारी निरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र; यहां देखें पूरी लिस्ट #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraPolice #StationIn-chargeTransfers #CrimeInspectorTransfer #PoliceCommissionerDeepakKumar #HriStation #SikandraStation #IradatnagarStation #PidhoraStation #NaiKiMandiStation #BasaiJagnerStation #SubahSamachar