एआई तकनीक से बढ़ेगी उद्योगों की कार्यक्षमता : सैनी

संसारपुर टैरेस (कांगड़ा)। उद्योग विभाग ने शनिवार को क्षेत्र के उद्यमियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इसमें विभाग के अधिकारी संदीप शर्मा और परागपुर से विनय कुमार ने एमएसएमई क्षेत्र को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं और विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। बैठक में डिजिटल विशेषज्ञ तुषार सैनी ने उद्योगपतियों को भविष्य की तकनीक से रूबरू करवाया।उन्होंने बताया कि एमएसएमई को बढ़ावा देने और बिजनेस को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लेना अब अनिवार्य हो गया है। एआई तकनीक न केवल कार्यक्षमता बढ़ाती है, बल्कि रोजगार के नए अवसर सृजित करने में भी सहायक है। विभाग ने उद्यमियों को ऊर्जा संरक्षण की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने बताया कि उद्योगों में सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिस पर सरकार की ओर से आकर्षक सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एआई तकनीक से बढ़ेगी उद्योगों की कार्यक्षमता : सैनी #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar