अजय राय बोले: बीएलओ को किया जा रहा परेशान, मृतक की पत्नी को शिक्षक की नाैकरी और एक करोड़ का मुआवजा दे सरकार
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बीएलओ सर्वेश सिंह की पत्नी को प्रदेश सरकार अध्यापक की नौकरी मुहैया कराए। वह अध्यापक के योग्य है। जिला प्रशासन उसे चतुर्थ श्रेणी की नौकरी दिलाने का प्रयास कर रहा है। आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और सरकार मिली हुई है। एसआईआर अभियान के दौरान बीएलओ को प्रताड़ित किया जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली से बृहस्पतिवार की दोपहर पार्कर इंटर काॅलेज के निकट बीएलओ आभा सोलोमन के घर पहुंचे। पूछने पर पता चला कि बीएलओ को ब्रेन हेमरेज हो गया था। उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे पर अफसोस जताते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उनके परिजनों से बातचीत की। आरोप लगाया कि यह हादसा प्रशासन के दबाब के चलते हुआ है। बीएलओ के इलाज का खर्च भी सरकार को उठाना चाहिए। उल्टे सीधे काम के लिए सरकार दबाव न बनाएं। डॉक्टरों से बातचीत करने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सीधे भगतपुर के बहेड़ी ब्रहनान स्थित बीएलओ सर्वेश सिंह के घर पहुंचे। परिजनों से बातचीत के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीएलओ की पत्नी को योग्यतानुसार शिक्षक पद पर ही नियुक्ति देना होगा। साथ ही बच्चों के पालन पोषण के लिये प्रदेश सरकार को एक करोड़ का मुआवजा देना चाहिए। आरोप लगाया कि सर्वेश की आत्महत्या के लिए सरकारी मशीनरी जिम्मेदार है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एसआईआर अभियान अभी क्यों शुरू किया गया। यह चुनावी प्रोपगंडा है। 2017 से सरकार है। अब तक क्या कर रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 15:49 IST
अजय राय बोले: बीएलओ को किया जा रहा परेशान, मृतक की पत्नी को शिक्षक की नाैकरी और एक करोड़ का मुआवजा दे सरकार #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #CongressUp #AjayRai #BloMoradabad #BloUp #BloDeathMoradabad #MoradabadCongressWorker #UpSir #SubahSamachar
