Ajmer News: टूटी सड़कों और गंदगी के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों का घालमेल
स्मार्ट सिटी योजना के नाम पर करोड़ों रुपये के कथित घोटाले और शहर के बदहाल हालात को लेकर सोमवार को युवा कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता डाक बंगले के पास एकत्रित हुए और ढोल-नगाड़ों के साथ हाथों में तख्तियां लिए जिला कलेक्ट्रेट की ओर मार्च किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी में हुए 200 करोड़ रुपए के घोटाले, शहर की टूटी सड़कों, गड्ढों, टूटे नालों, जगह-जगह फैली गंदगी, जलभराव और आनासागर झील की बदहाल स्थिति को लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस का आरोप है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए लेकिन धरातल पर कोई ठोस विकास नजर नहीं आ रहा है। ये भी पढ़ें:Jaipur News:आसाराम को फिर मिली राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने 29 अगस्त तक बढ़ाई अंतरिम जमानत कलेक्ट्रेट पहुंचने से पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया, जिससे पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तनाव का माहौल बन गया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट के गेट के बाहर लगे बैरिकेड्स पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा लेकिन युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वहीं रोड पर बैठकर विरोध जारी रखा और जिला प्रशासन से जनहित में मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की। मोहित मल्होत्रा ने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता की आवाज को अनसुना करना सरकार को महंगा पड़ सकता है। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ लेकिन युवा कांग्रेस ने साफ किया है कि यह सिर्फ शुरुआत है। युवा कांग्रेस द्वारा किए गए प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 15:27 IST
Ajmer News: टूटी सड़कों और गंदगी के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों का घालमेल #CityStates #Ajmer #Rajasthan #SmartCityScheme #BadCondition #YouthCongress #Protest #DistrictPresident #DistrictCollectorate #Waterlogging #SubahSamachar