Akhilesh Dubey Case: 31 नामजद आरोपियों में से सिर्फ पांच गिरफ्तार, 26 पर पुलिस साधे है चुप्पी, उठ रहे ये सवाल

कानपुर में वसूली समेत अन्य मामलों दर्ज पांच मामलों में भले ही अखिलेश दुबे समेत 31 लोग नामजद हों पर पुलिस सिर्फ अखिलेश दुबे, उसके करीबी लवी मिश्रा, अधिवक्ता शैलेंद्र यादव उर्फ टोनू, कथित पत्रकार विपिन गुप्ता और इंस्पेक्टर सभाजीत को ही गिरफ्तार कर सकी है। अन्य आरोपियों पर पुलिस चुप्पी साधे है। छह अगस्त को भाजपा नेता रवि सतीजा ने बर्रा थाने में अखिलेश और लवी मिश्रा के खिलाफ 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अलावा उन्होंने दो महिलाओं, विमल यादव, अभिषेक बाजपेई, शैलेंद्र यादव उर्फ टोनू पर भी आरोप लगाए थे। इस मामले में अखिलेश और लवी को गिरफ्तार कर सात अगस्त को जेल भेज दिया गया था। वहीं, झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए लड़कियां सप्लाई करने के आरोपी शैलेंद्र को पुलिस ने 17 अगस्त को गिरफ्तार किया था जबकि दोनों महिला आरोपी सरकारी गवाह बन गईं। विमल और अभिषेक बाजपेई तक पुलिस पहुंच ही नहीं पाई। इसके बाद ग्वालटोली, कोतवाली में एक-एक और किदवईनगर थाने में दो रिपोर्ट दर्ज हुईं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 10:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Akhilesh Dubey Case: 31 नामजद आरोपियों में से सिर्फ पांच गिरफ्तार, 26 पर पुलिस साधे है चुप्पी, उठ रहे ये सवाल #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #AkhileshYadav #LaviMishraKanpur #Sit #SubahSamachar