Aligarh Nagar Nigam: स्वास्थ्य शिविर में हुआ 1943 लोगों का उपचार, दवाएं भी दीं
अलीगढ़ नगर निगम अलीगढ़ की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग, आईएमए, आईएपी और पीडीए की ओर से 2 नवंबर को नगला मसानी निरंजनपुरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने 1943 लोगों का उपचार किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, महापौर प्रशांत सिंघल, जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, मंडलायुक्त संगीता सिंह, विशिष्ट अतिथि डीएम संजीव रंजन, एसएसपी नीरज कुमार जादौन, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा व सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने शुभारंभ किया। शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विभव जैन, सर्जन डॉ. अवैध भारद्वाज, नेत्र सर्जन नीलेश मित्तल, फिजीशियन सौरभ पाठक, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जुमन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पराग शेखर सहित अन्य चिकित्सकों की टीम ने मरीजों को परामर्श दिया। टीबी रोगियों को 500 पोषण पोटलियां वितरित की गईं। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं अटल आवासीय विद्यालय की छात्राओं को 500 ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीन लगाई गईं। संचालन प्रशासनिक अधिकारी रोहित प्रकाश सक्सेना ने किया। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री, डीटीओ डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. तरुण शर्मा, टीबी डीपीएम सत्येंद्र कुमार, एहसान रब आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 14:03 IST
Aligarh Nagar Nigam: स्वास्थ्य शिविर में हुआ 1943 लोगों का उपचार, दवाएं भी दीं #CityStates #Aligarh #AligarhNagarNigam #HealthCamp #AligarhNews #ImaAligarh #Pda #Iap #SubahSamachar
