Blast in Police Station: थाने में विस्फोट के पीछे पाक की खुफिया एजेंसी का हाथ!... आकाश और सौरभ लाए थे विस्फोटक
अंबाला के बलदेव नगर थाने में 10 जनवरी को हुए विस्फोट की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे साजिश का रहस्य परत दर परत खुलता जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इस सनसनीखेज वारदात के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है। इस शक के पीछे कई कारण हैं। इस मामले में सबसे पहले गिरफ्तार किए गए कार चालक कर्मजीत उर्फ टोनी से पूछताछ में ऐसे कई साक्ष्य मिले हैं जो साजिश के पीछे आईएसआई का हाथ होने का इशारा करते हैं। टोनी सिग्नल एप इस्तेमाल कर रहा था। यह एप आईएसआई के एजेंट और आतंकी भी इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, विस्फोट के बाद टोनी की इसी एप पर किसी के साथ लंबी चैटिंग हुई थी। साइबर सेल की मदद से यह चैटिंग रिकवर कर ली गई है। जिस शख्स से टोनी चैटिंग कर रहा था, उसका नाम पाकिस्तानी अपराधी शहजाद भट्टी बताया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 15:13 IST
Blast in Police Station: थाने में विस्फोट के पीछे पाक की खुफिया एजेंसी का हाथ!... आकाश और सौरभ लाए थे विस्फोटक #CityStates #Ambala #Haryana #AmbalaPoliceStationBlast #SubahSamachar
