Anant Singh: 'नीतीश की पार्टी JDU से चुनाव लड़ूंगा', अनंत सिंह ने जनता को नॉमिनेशन में आने का दिया न्योता
बाहुबली अनंत कुमार सिंह मोकामा की गलियों में जनता के बीच जा रहे हैं। वोट मांग रहे हैं। साथ ही जदयू के टिकट से 14 अक्तूबर को नामांकन में लोगों को आने का निमंत्रण भी बांट रहे हैं। लोग भी जगह-जगह उनका स्वागत कर रहे हैं और पूरा इलाका चुनाव मय हो चुका है। जनतादल यूनाईटेड ने अपने उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन, मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह ने खुद को जदयू का उम्मीदवार बता दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने नॉमिनेशन की तारीख की घोषणा भी कर दी और जनता को इसमें शामिल होने का न्यौता भी दे दिया। रविवार को अनंत सिंह समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उनके समर्थन में नारेबाजी की। इधर, पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा किमैं घूम-घूमकर जनता को बोल रहा है कि 14 अक्तूबर को नॉमिनेशन करूंगा। आप सभी इसमें शामिल होकर आशीर्वाद दीजिए। मैंन सीएम नीतीश कुमार की पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहा हूं।बता दें कि विधानसभा चुनाव में मोकामा को हॉट सीट माना जाता है। कारण है मोकामा विधानसभा से अनंत सिंह का चुनाव लड़ना। लेकिन, इस बार खास बात यह है कि अनंत सिंह के सामने पूर्व सांसद औरबाहुबली सूरजभान सिंह होंगे। सूरजभान सिंह अपनी पत्नी बीना देवी चुनावी मैदान में उतारने जा रहे हैं। चर्चा है कि राजद के टिकट से वह अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारेंगे है।वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल के टिकट से चुनाव लड़ने की सूरजभान सिंह की पत्नी बीना देवी की चर्चा तो चल रही है लेकिन अभी टिकट नहीं मिलने की वजह से वीणा देवी ने चुनावी कैंपेनिंग शुरू नहीं की है लेकिन मोकामा विधानसभा में चुनावी बयार बह चुकी है। दो बाहुबलियों के आमने-सामने आने की चर्चा से मोकामा का सियासी पड़ा गर्म हो चुका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 14:13 IST
Anant Singh: 'नीतीश की पार्टी JDU से चुनाव लड़ूंगा', अनंत सिंह ने जनता को नॉमिनेशन में आने का दिया न्योता #CityStates #Bihar #AnantSingh #BiharAssemblyElection2025 #NitishKumar #Jdu #Nomination #अनंतसिंह #बिहारविधानसभाचुनाव2025 #नीतीशकुमार #जेडीयू #नामांकन #SubahSamachar