Bihar Politics: जिस बूथ पर अनंत सिंह को पोलिंग एजेंट नहीं मिला, वहां से भी रहे आगे; समझें सियासी आंधी का गणित
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सियासी समर में मोकामा हॉट सीट रही। सबकी नजर विशेष रूप से इस सीट पर टिकी थी।दुलारचंद यादव की हत्या के बाद यहां का मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया। लेकिन अंनत की आंधी ने सबको उड़ा दिया। जीत का झंडा फहरा दिया। मोकामा विधानसभा सीट से बाहुबली अनंत कुमार सिंह ने 28,206 मतों से जीत हासिल की। लेकिन जिस बूथ पर अनंत सिंह को पोलिंग एजेंट भी नहीं मिला, उस बूथ पर भी ज्यादा वोट मिले। जी हां, हम बात कर रहे हैं दुलारचंद यादव के गांव तारतर की। जिला प्रशासन के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 224 नंबर बूथ पर बाहुबली अनंत कुमार सिंह को 264 वोट मिले, जबकि बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को 174 वोट मिले, जो दूसरे स्थान पर रहीं। प्रियदर्शी पियूष को मात्र 15 वोट मिले वहीं, दुलारचंद यादव जिसके लिए प्रचार-प्रसार कर रहे थे, कहा जा रहा था कि यादव और धानुक जिसे वोट देंगे, उस प्रियदर्शी पियूष को मात्र 15 वोट मिले। दरअसल दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप अनंत सिंह पर लगा था, जिसके बाद शव यात्रा के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिसका मोकामा समेत आसपास की सीटों पर असर पड़ा। जिसके बाद माना जा रहा था कि यादव और धानुक समाज के लोग अनंत सिंह के विपरीत मतदान करेंगे, लेकिन रिजल्ट के बाद आए आंकड़ों ने सबको चौंका दिया। ये भी पढ़ें-Bihar News: बिहार चुनाव परिणाम के बाद लालू यादव परिवार पर संकट अपार; हंगामे की जमीन कब तैयार हुई आसपास के बूथों पर टक्कर देखने को मिली तारतर गांव के आसपास के बूथों पर टक्कर देखने को मिली। राजद प्रत्याशी वीणा देवी को 226 और 227 नंबर बूथ पर अनंत सिंह से ज्यादा वोट मिले। 226 नंबर बूथ पर अनंत सिंह को 206 वोट, वहीं वीणा देवी को 483 वोट मिले। वहीं 227 नंबर बूथ पर अनंत सिंह को 103 वोट और वीणा देवी को 635 वोट मिले। वहीं मोकामा नगर परिषद के मोदनगाछी वार्ड नंबर 4 में लोगों ने सड़क और नाले को लेकर विरोध जताया था, लेकिन वहाँ भी 176, 177 नंबर बूथ पर अनंत सिंह को 333, 192 वोट मिले और वीणा देवी को 274, 213 वोट मिले।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 18:16 IST
Bihar Politics: जिस बूथ पर अनंत सिंह को पोलिंग एजेंट नहीं मिला, वहां से भी रहे आगे; समझें सियासी आंधी का गणित #CityStates #Patna #Bihar #BiharPolitics #PatnaNews #AnantSingh #MokamaVidhanSabhaResult2025 #BiharElection #SubahSamachar
