Ballia: अराजकतत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त की, ग्रामीणों का हंगामा, आश्वासन के बाद शांत हुए लोग

यूपी के बलिया जिले के चौबे छपरा ग्राम सभा स्थित बौद्ध बिहार परिसर में स्थापित संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार सुबह क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देख ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आननफानन प्रतिमा की मरम्मत कराई। साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई। रेवती थाना क्षेत्र केचौबे छपरा ग्राम सभा के दक्षिणी छोर पर बौद्ध बिहार की स्थापना हुई है। बौद्ध बिहार परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ सम्राट अशोक और महात्मा बुद्ध की प्रतिमा भी स्थापित है। मुख्य द्वार के बाद अशोक स्तंभ है। बौद्ध बिहार को चौबे छपरा निवासी इं. अशोक कुमार मौर्य ने 25 नवंबर 2008 में बनवाया था। शुक्रवार रात अराजकतत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। रात में बौद्ध बिहार के समीप एक बारात आई हुई थी। इसमें बैंड-बाजे की आवाज के चलते प्रतिमा के साथ हुई इस घटना की लोगों को भनक तक नहीं लग सकी। शनिवार सुबह लोग जब घूमने निकले तो देखा कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त है। बात फैलते देर नहीं लगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 15:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ballia: अराजकतत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त की, ग्रामीणों का हंगामा, आश्वासन के बाद शांत हुए लोग #CityStates #Ballia #UttarPradesh #BalliaNews #BalliaNewsInHindi #BalliaHindiNews #SubahSamachar