Varanasi News: आंगनबाड़ी भर्ती में गड़बड़ी के मामले में दो प्रमाणपत्र गलत, अधिकारी ने जारी किया नोटिस

वाराणसी जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती प्रक्रिया में नियमितता के मामले में जांच में दो आवेदकों के प्रमाणपत्र में गड़बडी पाई गई है। दोनों को जिला कार्यक्रम अधिकारी की ओर से नोटिस जारी किया गया है। पिछले साल जिले के 199 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, तीन हजार महिलाओं ने आवेदन किया था। योग्यता के आधार पर 194 आवेदकों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं। आरोप था कि कुछ आवेदकों ने गलत आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सात संदिग्ध आवेदनों की जांच कराई। जांच में दो आवेदकों के प्रमाणपत्र गलत पाए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि जिन दो आवेदकों के प्रमाणपत्र गलत मिले हैं, उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है। उनका पक्ष सुनने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि जांच में पांच अन्य आवेदकों के दस्तावेज सही पाए गए हैं। इसे भी पढ़ें;कार्रवाई: वाराणसी में अलग-अलग इलाकों में हटाया गया अतिक्रमण, पांच हजार का ठोका गया जुर्माना प्रमाण पत्रों की जांच के लिए अलईपुर नक्खीघाट की रहने वाली नीतू विश्वकर्मा, चोलापुर के पहाड़पुर की रहने वाली प्रियंका प्रजापति, धरसौना की पिंकी, हरहुआ के परमानंदपुर की श्रृंखला यादव, उदयपुर की सुमन चौबे, चिरईगांव के कमौली की श्वेता और सरायमोहाना की अंजू जैसल के प्रमाण पत्रों की जांच हुई थी। इनमें अंजू जैसल के आय प्रमाण और सुमन चौबे ने निवास प्रमाण पत्र गलत पाए गए है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 23, 2025, 23:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: आंगनबाड़ी भर्ती में गड़बड़ी के मामले में दो प्रमाणपत्र गलत, अधिकारी ने जारी किया नोटिस #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #UpNews #VaranasiLatestNews #SubahSamachar