Kangra News: शिक्षा विभाग के तुगलकी फरमान पर सीएंडवी संघ में रोष
बैजनाथ (कांगड़ा)। राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष गुरदयाल सिंह कौंडल और कार्यकारिणी ने शिक्षा विभाग की ओर से पाठशाला में कार्यभार के संदर्भ में जारी आदेशों को लेकर रोष प्रकट किया है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि सीएंडवी अध्यापक साथियों को कार्यभार संभालने में कोई भी समस्या नहीं है, लेकिन सीएंडवी अध्यापकों को अन्य कोई भी कार्य न दिया जाए। न ही उन्हें पाठशाला में समायोजन पीरियड दिया जाए। शिक्षा विभाग ने जो आदेश जारी किए हैं, उनमें ज्यादातर कार्यभार सीएंडवी अध्यापक वर्ग को ही दिया गया है और पाठशाला में कई वर्गों को न के बराबर कार्य निर्धारित किए गए हैं। संघ की सरकार और शिक्षा विभाग से मांग है कि सभी शिक्षक वर्ग को समान कार्यभार दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस अधिसूचना को शिक्षा विभाग तुरंत प्रभाव से वापस ले। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 18:58 IST
Kangra News: शिक्षा विभाग के तुगलकी फरमान पर सीएंडवी संघ में रोष #AngerInCVUnionOverTughlaqiOrderOfEducationDepartment #SubahSamachar
