Varanasi News: जमीन के विवाद में पट्टीदार ने अनिल को उतारा था मौत के घाट, आशनाई का मामला भी आया सामने
वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंहवार गांव में अनिल भारती की गला रेतकर हत्या उसके पट्टीदार ने ही जमीन के विवाद में की थी। आरोपी पट्टीदार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जमीन के साथ ही आशनाई का भी मामला पुलिस की छानबीन में सामने आया है। आज चौबेपुर पुलिस आरोपी को मीडिया के सामने पेश करेगी। वहीं, हिरासत में लिए गए चार संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। पुलिस टीम के अनुसार संपत्ति बंटवारे को लेकर पट्टीदार से अनिल का विवाद चल रहा था। वहीं, पिछले दो महीने से दोनों के बीच तनाव बढ़ गया था। मामला गालीगलौज और मारपीट तक पहुंच गया। अनिल ने पट्टीदार को धमकी भी दी थी। घटना की रात पट्टीदार ने पहले शराब पी और फिर सिवान खेत में सो रहे अनिल के चारपाई के पास पहुंचा और बांके से उसका गला रेत दिया। इस मामले में पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। चौबेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा की टीम ने गांव से 10 लोगों को उठाया। घटनास्थल के आसपास रात में एक्टिव नेटवर्क के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस बीच पट्टीदार का नाम सामने आया। डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि जमीन और आशनाई दोनों को केंद्र मानकर पुलिस जांच कर रही है। 24 घंटे के अंदर हत्या का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 15:28 IST
Varanasi News: जमीन के विवाद में पट्टीदार ने अनिल को उतारा था मौत के घाट, आशनाई का मामला भी आया सामने #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiMurderCase #VaranasiLatestNews #SubahSamachar