Gurugram News: उद्योग श्रम मैत्री परिषद में अनिल पंवार शामिल

गुरुग्राम। औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों व प्रबंधन के मध्य शांति स्थापित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित की गई उद्योग श्रम मैत्री परिषद में श्रमिक संगठन एटक के प्रदेश महासचिव अनिल पंवार एडवोकेट को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। इसको लेकर ट्रेड यूनियन, श्रमिक संगठनों व यूनियनों तथा सामाजिक संस्थाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। अनिल पंवार ने कहा कि श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका वह ईमानदारी से निर्वाह करेंगे और कमेटी के समक्ष मजदूर, कर्मचारी हितों की लिए उनका पक्ष रखेंगे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: उद्योग श्रम मैत्री परिषद में अनिल पंवार शामिल #AnilPanwarIncludedInIndustryLaborFriendshipCouncil #SubahSamachar