Ayodhya News: भाषण प्रतियोगिता में अपराजिता प्रथम, आदित्य रहे द्वितीय

अयोध्या। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन विभाग के एआरटीओ प्रशासन आरपी सिंह रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और उन्हें अपने दैनिक जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में जीजीआईसी, नगर की छात्रा अपराजिता मोदनवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एसएसवी इंटर कॉलेज के आदित्य को द्वितीय और जीजीआईसी की आरती साहू को तृतीय स्थान मिला। चित्रकला प्रतियोगिता में जीजीआईसी, गौहनिया की छात्रा चाहत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीजीआईसी की अंशिका मिश्रा द्वितीय और एसएसवी इंटर कॉलेज के शिवम प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे।नुक्कड़ नाटक (लघु नाटिका) में छात्राओं ने अभिनय के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की टीम (पायल दुबे, विरल सिंह, मुस्कान और महिमा सिन्हा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी विद्यालय की दूसरी टीम (अपराजिता मोदनवाल, आरती साहू, नंदिनी एवं मानसी श्रीवास्तव) को द्वितीय स्थान मिला। तृतीय स्थान विमला देवी स्मारक कन्या इंटर कॉलेज की टीम (अनन्या मिश्रा व प्रतिभा) ने प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में जीआईसी की सविता सिंह, कनौसा कॉन्वेंट की रीमा सिंह और एमएलएमएल इंटर कॉलेज की रश्मि शुक्ला शामिल रहीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम लता ने सभी विजेता प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में चेतना यादव, नीतू सिंह सहित अन्य शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 20:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: भाषण प्रतियोगिता में अपराजिता प्रथम, आदित्य रहे द्वितीय #AparajitaStoodFirstAndAdityaStoodSecondInTheSpeechCompetition #SubahSamachar