Himachal: नए वित्त वर्ष में 25 हजार नौकरियां देगी सरकार, बीपीएल में शामिल होने के लिए आज से होंगे आवेदन
नया वित्तीय वर्ष आज से शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश में वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान सरकारी क्षेत्र में हजारों युवाओं को नौकरी का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विधानसभा में 17 मार्च को पेश किए गए बजट में एक साल में 25 हजार युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी देने का एलान किया है। अब जल्द ही इन नए पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 1,142 पद भरे जाएंगे। शिक्षा के क्षेत्र में 1,000 पद, पुलिस कांस्टेबलों के 1,226 पदों सहित विभिन्न विभागों में नई भर्तियां होंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 17:33 IST
Himachal: नए वित्त वर्ष में 25 हजार नौकरियां देगी सरकार, बीपीएल में शामिल होने के लिए आज से होंगे आवेदन #CityStates #Shimla #April2025 #SubahSamachar