US: सूखे के चलते बंद हो गई अमेरिकी कस्बे की पानी सप्लाई, अब टॉयलेट साफ करने के लिए भी बारिश के पानी पर निर्भर
एरिजोनाइनदिनों सूखे की चपेट में है। पानी बचाने के लिए लोग नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। इस बीच यहां के एक शहर स्कॉट्सलेट ने रियो वर्डे की जल आपूर्ति ही रोक दी है, जिससे सैकड़ों परिवार एक जनवरी से पानी की कमी का सामना कर रहे हैं। स्कॉट्सलेट के इस विवादास्पद कदम से आक्रोशित लोगों ने अब न्यायालय का दरवाजा खटखटायाहैं। उधर, स्कॉट्सडेल का कहना है कि वह रियो वर्डे की जल आपूर्ति के लिए जिम्मेदार नहीं है। स्कॉट्सलेट ने कहा है कि वह कई वर्षों से रियो वर्डे को चेतावनी और सलाह देता आ रहा है कि वह सूखे की अवधिके दौरान हमारी आपूर्ति पर निर्भर नहीं रह सकता। 500 से ज्यादा घरों में पीने का पानी नहीं रियो वर्डे के करीब 500 से ज्यादा घर ऐसे हैं, जहां पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है। लोग दैनिक कार्यों के लिए नए-नए और कठिन प्रयोग कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे टॉयलेट के लिए बारिश के पानी का उपयोग कर रहे हैं तो खाने के लिए पेपर की प्लेट प्रयोग में ला रहे हैं, जिससे पानी बच सके। वहीं एक अन्य निवासी डी थॉमस ने बताया कि वह अपने परिवार की जरूरतों के लिए पूल में इकट्ठा हुए बारिश के पानी को प्रयोग करने के लिए मजबूर है। आम दिनों में वह इसका प्रयोग नहाने के लिए करते हैं। दायर किया गया मुकदमा उधर, स्थानीय निवासियों की ओर से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमे में कहा गया है, परिवारों के लिए खुद नहाने या अपने शौचालयों को फ्लश करने के लिए पानी नहीं है। यहां तक की उनके पास पीने का पानी भी नहीं बचा है, जो एक बुनियादी आवश्यकता है।उधर, राज्य के सांसदों द्वारा हाल ही में एक बिलपेश किया गया है। यह बिल स्कॉट्सडेल को पानी कमी के कारण उत्पन्न कुछ लागतों के लिए वित्तीय रूप से उत्तरदायी बना देगा। बता दें, एरिजोना वर्तमान में सूखे की स्थिति का सामना कर रहे अमेरिका के 33 राज्यों में से एक है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 08:01 IST
US: सूखे के चलते बंद हो गई अमेरिकी कस्बे की पानी सप्लाई, अब टॉयलेट साफ करने के लिए भी बारिश के पानी पर निर्भर #World #International #Arizona #Scottsdale #Water #SubahSamachar