Lucknow News: डॉ. प्रबोध त्रिवेदी के नेतृत्व में अरोमा मिशन को मिला राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार
लखनऊ। राजधानी स्थित केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) के निदेशक डॉ. प्रबोध त्रिवेदी के नेतृत्व में संचालित अरोमा मिशन को साल- 2025 के लिए राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार के लिए चुना गया है।यह सम्मान सुगंधित फसलों के क्षेत्र में वैज्ञानिक नवाचार, अनुसंधान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के उल्लेखनीय कार्यों के लिए मिल रहा है।डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ वैज्ञानिकों की नहीं, बल्कि उन किसानों, उद्यमियों और समुदायों की भी है, जिन्होंने अरोमा मिशन को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया। कहा कि हम यह पुरस्कार देश के उन किसानों को समर्पित करते हैं, जिन्होंने सुगंधित फसलों की खेती को आत्मनिर्भरता का जरिया बनाया। जानें क्या है अरोमा मिशनसीएसआईआर का 'अरोमा मिशन' देशभर में सुगंधित पौधों की खेती, प्रसंस्करण और विपणन को बढ़ावा देने की प्रमुख पहल है। इसका उद्देश्य किसानों को उच्च मूल्य वाली फसलों से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि करना और ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 04:30 IST
Lucknow News: डॉ. प्रबोध त्रिवेदी के नेतृत्व में अरोमा मिशन को मिला राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार #AmarUjala #SubahSamachar
