Ballia News: भुगतान में हीलाहवाली पर आशाओं ने काटा हंगामा

नगरा। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश के बाद भी पोर्टल पर नाम अंकित न करने और भुगतान में हीलाहवाली करने से गुस्साई आशाओं ने पीएचसी पर शुक्रवार को हंगामा किया। इस दौरान पीएचसी के अधिकारी लापता रहे।आशाओं ने आरोप लगाया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर ब्लॉक की 23 आशा बहुओं का नाम पोर्टल पर अंकित कर उनके मानदेय का भुगतान करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी नगरा को दिया था। आरोप है कि पीएचसी पर तैनात बीसीपीएम की ओर से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। यहां के अधिकारी सीएमओ के निर्देश को ठेंगा दिखा रहे हैं। मानदेय का भुगतान न होने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सीएमओ बीसीपीएम से स्पष्टीकरण भी मांग चुके हैं। मौके पर आशा कार्यकर्ता संघ के जिलाध्यक्ष सुनील त्रिपाठी, मिन्ता यादव, रेनू भारती, पूनम देवी, सुमन यादव, सुनीता वर्मा, मीरा देवी आदि मौजूद रहे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राहुल सिंह का कहना है कि सीएमओ का निर्देश मिला है। मानदेय भुगतान के संबंध में सीएमओ से मिलकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ballia news



Ballia News: भुगतान में हीलाहवाली पर आशाओं ने काटा हंगामा #BalliaNews #SubahSamachar