Asia cup hockey 2025 : भारतीय टीम ने किया शानदार प्रदर्शन, चीन को किया पराजित; अगला मुकाबला जापान से

एशिया कप हॉकी 2025 में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत रोमांचक जीत से की। मेजबान टीम ने चीन को 4-3 से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया। भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और रणनीति, फिटनेस तथा तकनीकी दक्षता का शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह और जुगराज सिंह के गोलों ने टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। हालांकि चीन ने पूरे मैच में कड़ी चुनौती दी और शुरुआती गोल के बाद लगातार दबाव बनाए रखा। मैच में कुल सातों गोल पेनल्टी कॉर्नर से बने, जिससे यह मुकाबला और भी रोमांचक हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 00:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Asia cup hockey 2025 : भारतीय टीम ने किया शानदार प्रदर्शन, चीन को किया पराजित; अगला मुकाबला जापान से #Hockey #Sports #CityStates #OtherSports #Patna #Bihar #SubahSamachar