Assam: असम के सीएम ने गिरजाघरों के गिनती मामले से खुद को अलग किया, जांच करने को कहा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य पुलिस के उस निर्देश से दूरी बना ली है, जिसमें जिलों को गिरजाघरों का सर्वेक्षण करने के लिए कहा गया था। उन्होंने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को इस तरह का पत्र जारी करने के कारणों की जांच करने और तुरंत सुधारात्मक उपाय करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, गिरजाघर जैसे धार्मिक संस्थानों का सर्वेक्षण करने की असम सरकार की कोई मंशा नहीं है। मुख्यमंत्री असम पुलिस की विशेष शाखा द्वारा जिला प्रशासन को लिखे गए उस पत्र पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें गिरजाघरों की संख्या, धर्मांतरण और जबरन धर्मांतरण में शामिल लोगों (यदि कोई हो तो) उनके बारे में जानकारी मांगी गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे लगता है कि हमें इस तरह की जानकारी नहीं मांगनी चाहिए कि असम में कितने गिरजाघर हैं। इससे किसी विशेष धार्मिक समुदाय की भावना आहत हो सकती है। हमें इस तरह की चीजों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं इस पत्र से पूरी तरह से किनारा करता हूं क्योंकि किसी भी सरकारी मंच पर इस बारे में कभी चर्चा नहीं हुई। पत्र पूरी तरह से अनुचित है और असम के नागरिक के रूप में, हम सभी समुदायों के साथ शांति और सद्भाव से रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैंने डीजीपी को जांच करने और सुधारात्मक उपाय करने को कहा है क्योंकि सरकार किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Assam: असम के सीएम ने गिरजाघरों के गिनती मामले से खुद को अलग किया, जांच करने को कहा #CityStates #IndiaNews #WestBengal #Kolkata #Guwahati #HimantaBiswaSarma #Assam #ChurchCountingAssam #Church #SurveyOfChurches #AssamGovernment #AssamCm #SubahSamachar