Rishikesh News: योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर लग रहा एटीएम
ऋषिकेश। योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर एक निजी कंपनी की ओर से एटीएम लगाया जा रहा है। एटीएम संचालन होने के बाद यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। इसमें सभी बैंक के डेबिट कार्ड से पैसे निकाल सकेंगे। करीब पांच साल से योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का संचालन हो रहा है। यहां से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन होता है। प्रतिदिन नौ से 10 ट्रेनों का संचालन होता है। रेलवे स्टेशन परिसर में एटीएम ने होनेे से यात्रियों को भी पैसे निकालने में परेशानी होती थी। ऐसे में यात्रियों को आईएसबीटी के आसपास स्थित एटीएम पर निर्भर रहना पड़ता था। अब रेलवे मुरादाबाद मंडल की ओर योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर एक निजी कंपनी का एटीएम लगाया जा रहा है। योगनगरी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एटीएम शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 19:55 IST
Rishikesh News: योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर लग रहा एटीएम #ATMIsBeingInstalledAtYognagariRishikeshRailwayStation #SubahSamachar